लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 85 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 05 लाख 73 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, जी0वी0एस0, आर्चिक पेक्सी, सर्जरी, बर्न, कूल्हे, तिल्ली जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद मऊ के श्री छोटेलाल, गोरखपुर की श्रीमती निखिलेश देवी, वाराणसी के श्री रविन्द प्रकाश, बरेली के श्री मुकेश सक्सेना, देवारिया के श्री गुड्डू चैहान, बाराबंकी की श्रीमती अजमतुल निशा, कुशीनगर के श्री राजेश कुशवाहा, सीतापुर की सुश्री शालू राज, हरदोई के श्री श्यामा चरण गुप्ता सहित कई अन्य को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद फैजाबाद के श्री राजन सिंह, बलरामपुर के सुकई राम गुप्ता, कौशाम्बी की श्रीमती निशा देवी, बरेली के श्री राजू, मिर्जापुर के श्री विजय कुमार, गोण्डा की श्रीमती रेशमा देवी, फिरोजाबाद के श्री रामबाबू, खीरी की श्रीमती प्रेमा देवी, लखनऊ की श्रीमती गीता सिंह सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद गाजीपुर के श्री शिवशंकर, संतकबीरनगर के श्री दिनेश प्रसाद, मिर्जापुर के श्री रामलाल, जौनपुर के श्री ब्रह्मजीत यादव, गोण्डा के श्री ओम प्रकाश सिंह, देवरिया के रामबली चैहान, लखनऊ की श्रीमती पूनम मिश्रा सहित अन्य लोगों को हृदय रोग के इलाज के लिए मदद उपलब्ध करायी गई।
जनपद कुशीनगर के श्री संजीव कुशवाहा, कुशीनगर की श्रीमती रीता देवी तथा गोण्डा के मास्टर रणवीर सिंह को ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए, श्रावस्ती के मास्टर राज व बहराइच की बेबी रेनू को सर्जरी हेतु, गोरखपुर के श्री शुभम शर्मा को आर्चिक पेक्सी के उपचार के लिए, चन्दौली के श्री पीयूष कुमार सिंह को तिल्ली के इलाज हेतु, प्रतापगढ़ के श्री राधेश्याम यादव व बरेली के श्री सोनू को कूल्हे के उपचार के लिए, वहीं बरेली के ही मास्टर निशान्त गंगवार को जी0वी0एस0 तथा मास्टर हैप्पी को पेशाब नली के अवरोध के उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई।