11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

यूपी-100
उत्तर प्रदेश

1)आगरा. पीआरवी.0022 को सूचना मिली कि करन नाम का एक व्यक्ति जो राजनगर थाना लोगमंडी का रहने वाला है ने दो महिलाओं को बेचने के लिए बंधक बनाकर रखा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर देखा गया कि एक कमरे में दो महिलाओं को हाथ.पैर बंधे हुये बन्द कर रखा गया था। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल उनके हाथ.पैर खोलकर उनको मुक्त कराया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1ण्अनीताए 2ण्आरती निवासी गाँव जोलदा तहसील फुलगा राज्य उड़ीसा बताया। घर में तलाश करने पर आरोपी करन जायसवाल मौके से फरार मिला। आरोपी की पत्नी सोबिया सहित उक्त तीनों महिलायों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस थाना लोहामंडी के सुपुर्द किया गया ।

2) मीरजापुर. पीआरवी.1073 को थाना चुनार अन्तर्गत विजय की सूचना मिली कि ग्राम फुलवरिया के पास एक खेत में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके मुंह से खून निकल रहा है।इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो उसके मोबाइल से ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी है तथा रात में लगभग 01 बजे वह मोटरसाइकिल से कहीं जाते समय अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया।वहीं कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल पड़ी थी। पीआरवीकर्मियों द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।

3) बदायूं. पीआरवी.1270 को अपनी गश्त करते हुए बिल्सी मोड़ पर पहुंची तो देखा कि एक बच्चा उम्र करीब ढ़ाई वर्ष रो रहा है। आस.पास के काफी व्यक्ति इकट्ठे हो गये किन्तु कोई बच्चेश के बारे में नहीं बता सका। आस.पास के गांव में बच्चे को लेकर घूमा। पीआरवी द्वारा जब बड़ी सरकार पर एनाउन्स7मेन्ट कराया गया तो वहाँ पर बच्चे के माता.पिता मिले जो चादर चढ़ाने बड़ी सरकार आये थे। उस बच्चे को जिसका नाम सुहेल पुत्र अशरफ निवासी सिरसौल थाना बिल्सी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

4) बदायूं. पीआरवी.1299 को थाना अलापुर अन्तलर्गत ग्राम उनौला चैराहा दो मोटर साइकिलों का आपस में एक्सीडेन्ट की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्का.ल मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं। पीआरवी ने तत्काल घायलों को जो अपना नाम.पता भी नहीं बता पा रहे थे को जिला अस्पतालबदायूँ में ले जाकर भर्ती कराया तथा दोनों मोटर साइकिलों को थाना अलापुर सुपुर्द की गयी।

5) फर्रूखाबाद. पीआरवी.2660 को ग्रामीण बैंक के कैशियर मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि बैंक के बाहर 600.700 लोग बवाल मचा रहे हैं। पीआरवी द्वारा तत्का.ल मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस के पहुंचन तक भीड़ को संभाला गया तथा मौके पर शान्ति व्यैवस्थाि बनाया गया।
6ण् वाराणसी. पीआरवी.0644 को थाना चौबेपुर अन्तलर्गत सूचनाकर्ता यशवन्त यादव निवासी चौबेपुर कला से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मोटर साइकिल चलाते समय मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे वह गिर कर घायल हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

7) आजमगढ़. पीआरवी.1049 को थाना महराजगज अन्तपर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम देवपुर में इनोवा गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलट गयी है जिसमें 06 सवार ब्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये है। इस सूचना पर पी0आर0वी0 कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार हेतु 108 नं0 एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल भि‍जवाया।

8) देवरिया. पीआरवी.1451 को थाना गौरीबाजार अन्ततर्गत चरियांव बुजुर्ग निवासी सुमिता से सूचना मिली कि एक महिला को उसके सास.ससुर मारे.पीटे हैं और उस महिला का पता नहीं चल रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा 15 मिनट में मौके पर पहुंचकर आरोपी सास.ससुर को पकड़कर थाना गौरी बाजार के सुपुर्द किया गया।

9) देवरिया. पीआरवी.1478 को थाना बनकटा अन्त।र्गत अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि कतरवा दारू भट्टी चिमनी के पास दारू बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पीआरवी ने 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर दो गैलन दारू बरामद किया और उपलब्धच लहन नष्ट किया गया।
10ण् वाराणसी.पीआरवी.0605 को थाना सिगरा अन्त र्गत सूचनाकर्ता भरत सिंह निवासी शिवाजी नगर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति अपने पत्नी व अन्य परिजनो को मारपीट रहा है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रकरण से सम्बन्धित दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना सिगरा के सुपुर्द कर दिया।

11) वाराणसी. पीआरवी.0647 को थाना चोलापुर अन्तलर्गत सूचनाकर्ता मनीष चौबे निवासी भरत पुर द्वारा सूचना मिली कि यहां गांव के सामने एक एक्सीडेंट हो गया है जिसमे कई लोग घायल हैं। इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल पांच व्यक्तियों को इलाज हेतु सिन्धौरा अस्पताल पहुंचाया।

12) जौनपुर. पीआरवी.2345 को थाना सिकरारा अन्तर्गत गानापुर से राज पुत्र रजिन्दर द्वारा बताया गया कि उसकी मम्मी को बहुत मारा हैए बेहोश है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे किन्तु विपक्षी मौके पर नही मिले।पीआरवी द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखते हुये घायल को हास्पिटल पहुँचाया गया।

13) जौनपुर. पीआरवी.2327 को थाना सरपतहाँ अन्तचर्गत रामनगर से रोशन द्वारा बताया गया कि बाइक और बस की टक्कर हुई हैए बस वाला भाग गया है । इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सूझ.बूझ के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुये घायल को 108 एम्बुलेन्स से हास्पिटल भेजा गया।

14) आजमगढ़. पीआरवी.1029 को थाना देवगांव अन्तूर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम गोसाईगंज बाजार में एक मोटर साइकिल चालक अनियन्त्रित होकर गिर गया है जिसमें बाइक पर सवार महिला बुरी तरह से घायल हो गयी है। इस सूचना पर पी0आर0वी0 कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल महिला को उपचार हेतु 108 नं0 एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल भि‍जवाया।

15) इटावा. पीआरवी.1629 को थाना ऊसराहार अन्तनर्गत ग्राम जयसिंह से कुंअर पाल ने बताया कि वहां अवैध शराब बिक रही है। पीआरवी द्वारा तत्कारल मौके पर पहुंचकर देखा कि अभियुक्तऊ से भाग गये थे। पीआरवी द्वारा मौके से 16 पेटी देशी शराब बरामद कर थाना उसराहार के सुपुर्द किया।

16) औरैया. पीआरवी.1153 को सूचना मिली कि केविन की मडेया गांव में 01 वर्ष की बच्चीद घूम रही है जो कुछ बता नहीं पा रही है। पीआरवी तत्कााल मौके पर पहुंच कर खोज.बीन कर मुक्तिधाम निवासी उसके परिजन राज आसरे व सुभद्रा को खोज कर बच्चीच को उनके सुपुर्द किया गया।

17) रायबरेली. पीआरवी.1762 को को थाना गुरूबक्श गंज से सूचना मिली कि किलौली चौराहे पर दुर्घटना हो गयी है। पीआरवी द्वारा तत्कासल मौके पर पहुंच कर देखा गया कि मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यिक्ति जंगली नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये है। पीआरवी द्वारा घायलों को स्वखयं सीएचसी जतुवा टप्पा थाना क्षेत्र गुरूबक्शि गंज में भर्ती कराया गया और उनकी जान बचायी गयी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More