11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी 100

यूपी-100
उत्तर प्रदेश

1) रायबरेली. पीआरवी.1732 को थाना हरचंदपुर अन्‍तर्गत 22ण्53 बजे सूचना मिली कि डिडौली नहर पुल से एक मारुति वैन नीचे गिर गई है जिसमें कुछ घायल है एक की मृत्यु हो गयी है। पीआरवी तत्काल 10 मौके पर पहुंचकर देखा कि लखनऊ रायबरेली फोरलेन पर लखनऊ से आ रही एक मारुति वैन पुल से नीचे नाले में गिर गई थी ।आधी कार पानी में डूबी थी। पुल से नीचे उतरकर गड्ढे से 3 घायलों को निकलवाया गया और 108 एंबुलेंस सेवा से सदर अस्पताल रायबरेली इलाज हेतु भिजवाया गया। घटना में चालक शिव कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय कालिका प्रसाद निवासी गौरीगंजए अमेठी की मृत्यु हो गई थी उनका शव गाड़ी में फंस गया था। गाड़ी में एक महिला की डेड बॉडी भी थी। चालक का शव क्रेन बुलवाकर किसी प्रकार निकलवाया गया। पूछताछ पर पता लगा कि शिवकुमार तिवारी चालक की पत्नी का शव लेकर बरेली से लखनऊ होते हुए गौरीगंज जा रहे थे कि रास्ते में चालक को नींद आने से कार पुल से नीचे चली गई। कार में उनका लड़का रवि तिवारीए बहू रागिनी तिवारी 9 माह की बच्ची भी बैठे थे उनको भी चोटे आई थी। मौके पर पीआरवी.1753 भी सहायता के लिए आई थी। हरचंदपुर की पुलिस भी मौके पर आ गई थी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हरचंदपुर थाने द्वारा की जा रही है।

2) झांसी. पीआरवी.0370 को सूचना मिली कि एक लड़की आत्‍महत्‍या के उद्देश्‍य से क्रेशर से बने खदान में कूद गयी है जिसमें पानी भरा है। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर मुहल्‍ले वालों के सहयोग से गहरे खदान में रस्‍सा डालकर उक्‍त लड़की को सकुशल बाहर निकाला गया। बाहर निकाले जाने पर उसने अपना नाम मुस्‍कान उम्र 14 वर्ष पुत्री अशोक अहि‍रवार नि‍0 राजगढ़ बताया तथा बताया कि मां की डांट की वजह से वह खदान में कूदी थी।

3) कानपुर. पीआरवी.0420 को सूचनाकर्ता पुनीत द्वारा न्‍यू शांति मिशन श्‍याम नगर में एक 03 साल की बच्‍ची लावारिस मिलने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुचंकर उसे तीन साल की बच्‍ची को लेकर रामपुरम फेसर.1 व 3 में एनाउन्‍समेंट करया। थोड़ी देर बाद बच्‍ची के माता पिता सोनी व रामचन्‍द्र मिल गये। बच्‍ची को उनके सुपुर्द किया गया।

4) कानपुर. पीआरवी.0459 को रात करीब 10 बजे थाना घटमपुर अन्‍तर्गत जहांगीराबाद चीनी मिल के सामने राहगीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक ट्रक वाला दो मोटरसाइकिलों न्च्78 म्म् 5820 व मोटरसाइकिल.न्च्78 म्। 1916 को टक्‍कर मार कर भाग रहा है। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुचकर भाग रहे ट्रक ळश्र 27न्7865 को पकड़ा तथा 03 घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। दो लोगों की मौत गयी। चालकध् सहायक चालक को थाना घाटमपुर के सुपुर्द किया गया।

5) अम्‍बेडकर नगर. पीआरवी.1683 को थाना जहांगीरगंज में रामपुर रामगुलाम में रेप की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बलात्‍कार का आरोपी गांव में छिपा है। पीआरवी द्वारा मौके पर जाकर उसे पकड़ा गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जहांगीरगंज के सुपुर्द किया गया। थाने पर मु0अ0सं0.53ध्17 धारा.376ए 511ए 354 क आईपीसी व 07ध्08 पास्‍को एक्‍ट पंजीकृत किया गया।

6) देवरिया. पीआरवी.1462 को थाना एकौना अनतर्गत सूचना मिल कि सूचनाकर्ता के साथ उसके ससुर छेड़खानी करते हैं। पीआरवी द्वारा तत्‍काल मौके पर पहुंच कर प्रतिवादी को पकड़कर आवश्‍यक कार्यवाही के लिए थाना एकौना के सुपुर्द किया गया।

7) चन्दौली. पीआरवी.0122 को थाना मुगलसराय अन्‍तर्गत कालर सुभाष नि0 कैलाशपुरी द्वारा बताया गया कि कुछ लोग अपनी बहु के साथ मार.पीट कर रहे है। पीआरवी द्वारा तत्काल पहुंचकर उनलोगों को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना मुगलसराय को सुपुर्द किया।

8) आजमगढ. पीआरवी.1023 को थाना जहानागंज सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम लोकापुर में नाली के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में मार.पीट कर रहे हैं तथा एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी है। शांति भंग होने की प्रबल आशंका है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाने के सुपुर्द किया।

9) वाराणसी. पीआरवी.0628 को थाना रोहनियां अन्‍तर्गत सूचनाकर्ता सुनीता निवासी खुलासपुर द्वारा सूचना मिली कि उनकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस सूचनापर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर प्रकरण से सम्बन्धित दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना रोहनियां को सुपुर्द कर दिया।

10) वाराणसी. पीआरवी.0620 को थाना लक्सा अन्‍तर्गत सूचनाकर्ता विभा सिंह निवासी जद्दूमण्डी द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग उनके मकान पर कब्जा कर रहे हैं तथा मारपीट पर आमादा हैं। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना लक्सा के सुपुर्द किया।

11) जौनपुर. पीआरवी.2338 को थाना जलालपुर अन्तर्गत जय सिहं द्वारा बताया गया कि उनकी बहन को जलाकर मार दिया गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच कर शांति व्‍यवस्‍था कायम की गयी तथा शव को कब्जे में लेकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

12) आजमगढ. पीआरवी.1012 को थाना सिधारी अन्‍तर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम जैराजपुर के पास एक मोटर साइकिल चालक अनियन्त्रित होकर गड्ढ़े में गिर गया है जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचृकर बाइक चालक को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया था उसके परिजनों को सूचना देकर अस्ताल बुलवाया गया।

13) मि‍र्जापुर. पीआरवी.1096 को थाना अहरौरा अन्तर्गत कालर राकेश ने सूचना दिया कि उसका भाई जमीन के विवाद को लेकर मारपीट कर रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर देखा गया कि कालर व उसका भाई आपस में गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे हैं। पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनों भाईयों को गाली गलौज एवं मारपीट करने से मना किया गया और दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया गयाए न मानने पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उन दोनों भाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना अहरौरा के सुपुर्द किया गया।

14) मि‍र्जापुर. पीआरवी.1100 को थाना जिगना अन्तर्गत कालर सबाना बेगम पत्नी मो0 सफर नि0 हरगढ बाजार ने सूचना दिया कि उनका पड़ोसी उनके घरवालों से झगड़ा कर रहा है। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर देखा गया कि कालर के पति मो0 सफर व उसके भाई में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा है। दोनों भाईयों को समझाया गया। नहीं मानने पर पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनो पक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना जिगना के सुपुर्द किया गया।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More