रमजान माह व ईद पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद की शान्ति समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान रमजान माह को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या प्रकाश मेें नहीं आयी।
उल्लेखनीय है कि थाना सैदनगली जनपद अमरोहा में वर्ष 2015 में श्री अहमद पुत्र बदलू द्वारा ग्राम सकतपुर थाना सैदनगली में बच्चों को उर्दू व फारसी की शिक्षा दिये जाने हेतु अपने मकान में एक मौलवी रखा गया, धीरे-धीरे उक्त स्थान पर गांव के काफी बच्चे उर्दू फारसी
सीखने लगे व कुछ मुस्लिमो द्वारा चोरी छिपे इस स्थान पर नमाज भी पढ़नी प्रारम्भ कर दी गयी। इस संबंध में ज्ञात हुआ कि ग्राम सकतपुर के मस्लिम नमाज पढ़ने के लिये 06 कि0मी0 दूर कस्बा उझारी थाना सैदनगली में जाते थे, ग्राम सकतपुर में कोई मस्जिद नहीं है। दिनांक 19.05.2017 को गांव के व्यक्तियों द्वारा आपसी रजामंदी से तय किया गया कि बाहरी लोग गांव माहौल खराब न करे व गांव में नई परम्परा जारी न रखें। इसके उपरांत उक्त स्थान पर श्री अहमद पुत्र बदलू के परिवार द्वारा धार्मिक क्रिया कलाप किया जा रहा है। बाहरी लोगों की दखलअंदाजी बंद हो गयी है।
इसी दौरान हिन्दू व मुस्लिम पक्ष द्वारा भड़काऊ वक्तव्य दिये जाने पर थाना सैदनगली पर मु0अ0स0ं 136/17 धारा 295ए,153ए,505(2)505(3), 307, 353 भादवि 07 क्रि0ला0ए0एक्ट बनाप हिन्दू पक्ष के सुक्रमपाल आदि 25 रफर व मु0अ0सं0 137/17 धारा 353 ए भादवि बनाम मुस्लिम पक्ष के अहमद अली आदि 05 नफर पंजीकृत किये गये है। कानून व्यवस्था व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।