श्रावस्ती: राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इस लिए राजस्व वसूली में अब शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उनको चिन्हित करके कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर राजस्व वसूली की विभागवार गहन समीक्षा करने के दौरान अपर जिलाधिकारी ओ0पी0सिंह ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की गहन समीक्षा होगी और जो विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कडी कार्यवायी की जायेगी।
समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने पर अपर जिलाधिकारी ने मनोरंजन, विद्युत, वाणिज्य कर एवं लौह खनन के अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, परिवहन, सहित अन्य विभागों द्वारा की जा रही वसूली की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ दूबे, डी0एफ0ओ0 ए0के0शुक्ला, ए0आई0जी0 स्टाम्प पी0एन0सिंह, तहसीलदार जमुनहा राजकुमार पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी प्रेम सागर, एस0ओ0सी0 एस0के दोहरे, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विनय कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।