अप्रैल महिना फिल्मों के लिए हमेशा ही अच्छा कहा जाता है. पिछले साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बाहुबली2’ ने शानदार ओपनिंग दी थी. वहीं इस बार हॉलीवुड फिल्म ‘Avengers Infinity War’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग दी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. फिल्म ‘Avengers Infinity War’ 2018 बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
‘Avengers Infinity War’ को देशभर में 2000 से ज़्यादा स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है. जिसमें से 50 फीसदी स्क्रींस हिंदी, तेलुगू पर तमिल में डब फ़िल्मों को दी गयी है. 27 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म के तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आ चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में शेयर किया है. फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी और फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की है.
#AvengersInfinityWar continues to DEMOLISH RECORDS… Continues to create HAVOC at the BO… Fri 31.30 cr, Sat 30.50 cr. Total: ₹ 61.80 cr NettBOC. India biz… GrossBOC: ₹ 79.23 cr… #Avengers #InfinityWar
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2018
फिल्म को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. बताते चलें ‘Avengers Infinity War’ भारत में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले देश में सबसे अधिक ओपनिंग करने का रिकॉर्ड हॉलीवुड फिल्म ‘द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस’ के नाम है जोकि साल 2017 में आई. जिसने भारत में रिलीज़ के पहले हो दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इससे पहले इस साल भारत में हॉलीवुड की 3 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है. जिसमें ‘द पोस्ट’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘रैंपेज’ शामिल हैं. फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने सबसे अच्छी ओपनिंग 5.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. साल 2018 में फिल्म ‘बागी 2’ के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड है. जिसने पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जाहिर है अब इस लिस्ट में अब ‘Avengers Infinity War’ पहले पायदान पर आ गई है.
Laughing Colours