मुंबई: संजय दत्त की बायोपिक मूवी पहले से ही चर्चा में छाई हुई है. कभी रणबीर के लुक को लेकर, तो कभी संजय दत्त को लेकर बातें चलती रहती है. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर जो खबर आ रही है, उसे सुनकर आपको झटका लग सकता है. खबरों की माने तो फिल्म ने रिलीज़ से पहले करोड़ों की कमाई कर ली है.
जैसा कि आप जानते हैं फिल्म के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो जैसा बड़ा नाम जुड़ा हुआ है. डीएनए में छपी एक खबर के अनुसार फॉक्स बतौर स्टूडियो फिल्म से जुड़ा है, जिसके लिए इसे 180 करोड़ दिए गए हैं, जो एक बड़ी राशि है. खबर तो ये भी है कि इसने अब तक 200 करोड़ कमा लिए हैं. इसके अलावा फिल्म के सैटेलाईट राइट्स अभी तक नही बीके हैं, जो महंगे बिक सकते हैं. ऐसे में फिल्म रिलीज़ से पहले 250 से 300 करोड़ कमा सकती है.