लखनऊ: इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) ने इस साल के राष्ट्रीय कुलपति सम्मेलन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को चुना है। 14 और 15 मार्च को होने वाले इस सम्मेलन में देश भर के 325 विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्सा लेंगे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब देश भर के कुलपति यहां एक साथ मौजूद होंगे। इस राउंड टेबल मीटिंग के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने ‘उच्च शिक्षा में राज्य विश्वविद्यालय की कठिनाइयां’ विषय को चुना है।
एआईयू और लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले इस सम्मेलन में राज्य विश्वविद्यालय की चुनौतियों का हल ढूंढा जाएगा।
इस कांफ्रेंस की ज़िम्मेदारी संभाल रहे प्रॉक्टर मनोज दीक्षित ने जानकारी दी है कि राज्य विश्वविद्यालयों की चुनौती पर चर्चा करने के लिए सिर्फ राज्य विश्वविद्यालयों को ही यहां आमंत्रित किया जा रहा है।
8 comments