मुंबई: मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में आज भगवान गणेश को अंतिम विदाई दी जा रही है. पिछले 12 दिन तक अपने भक्तों के साथ रहने के बाद अब बाप्पा अपने गांव चले हैं. लेकिन बाप्पा की इस विदाई से पहले बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनका आशीर्वाद लेने लालबाग के राजा के दर पर पहुंची. लेकिन लालबाग के राजा के दर पहुंची ऐश्वर्या की इस मौजूदी ने खबर बना दी. क्योंकि लाल रंग की साड़ी में ऐश्वर्या एक बार फिर गजब की खूबसूरत दिखाई दे रही थी. इस मौके पर सुंदरता के साथ उनकी सादगी भी देखते ही बन रही थी. ऐश्वर्या अकेले ही लालबाग के पंडाल में पहुंची. भारी भीड़ के बीच ऐश्वर्या ने बाप्पा के दर्शन किए और अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना मांगी. ऐश्वर्या के इस खास रूप को जिसने भी देखा वो बस निहारते रह गया.
दरअसल बच्चन परिवार हमेशा बाप्पा का बड़ा भक्त है. गणेशोत्सव के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन समेत पूरा परिवार भगवान गणेश के दर्शन के लिए जरूर आता है. इस बार भी अभिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन लालबाग के राजा के दर्शन कर चुके हैं. लेकिन ऐश्वर्या आखिरी दिन बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची.
वैसे आपको बता दे कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी नई फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी नजर आएंगे.