हाशिम अमला के बेहतरीन नाबाद अर्द्धशतक(55 गेंद पर 72 रन) और थिसारा परेरा( नाबाद 47 रन 19 गेंद) की तूफानी पारी की बदौलत वर्ल्ड इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दिग्गजों से सजी वर्ल्ड इलेवन ने एक गेंद पर पहले तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। परेरा ने रुम्मान रईस की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
175 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने उतरी वर्ल्ड इलेवन के लिए तमीम इकबाल(19 गेंद 23 रन) और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 47 रन जोड़े। तमीम के आउट होने के बाद विकेट पर आए टिम पेन ज्यादा देर हाशिम अमला का साथ नहीं दे पाए और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें इमाद वसीम ने बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान को यहां से मैच में वापसी की उम्मीद दिख रही थी लेकिन एक छोर पर अमला बेहतरीन शॉट लगा रहे थे। अपने खाते में 20 रन जोड़ने के बाद कप्तान डू प्लेसिस मोहम्मद नवाज के शिकार बन गए।
वर्ल्ड इलेवन को यहां से 6 ओवर में 69 रनों की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की लाइन से भटकी गेंदबाजी और खराब फील्डिंग ने परेरा को पांव जमाने का मौका दे दिया उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने 19 गेंद की पारी में 5 छक्के लगा कर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान,इमाद वसीम और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए।
9 comments