देहरादून: ई.सी रोड स्थित महिला आई.टी.आई प्रशिक्षण संस्थान (आई.आर.डी.टी आॅडिटोरियम) में वल्ड यूथ स्किल्ड डे के अवसर पर अयोजित उत्तराखण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम में मा0 श्रम, सेवायोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ हरक सिंह रावत तथा अपर सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए आई.टी.आई में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गयी नवोन्मेश तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान वैश्विकरण युग में जब इनोवेशन/नवोन्मेश व तकनीकि का बोलबाला है तब ऐसे समय में सरकारी नौकरी के पीछे भागना समझदारी का काम नही है। उन्होने हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों ने पर्यटन, बागवानी तथा छोटे-छोटे स्किल्ड प्रशिक्षण को अपनाते हुए बड़ी मात्रा में स्वरोजगार को बढाकर राजय की आर्थिकी में बड़ी उन्नति की है तथा हमारे प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा कि युवाओं को स्किल्ड कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार याचक की स्थिति से निकालकर रोजगार प्रदान करने की स्थिति में लाने पर कार्य करना चाहते है। उन्होने कहा कि प्रदेश में रोजगार कार्यालय में वर्तमान में लगभग 9 लाख लोग पंजीकृत है, जो सरकारी नौकरी की आस लगाये बैठे हैं तथा यह भी सर्व विदित है कि सरकारी नौकरी वर्तमान समय में बहुत सीमित है ऐसे में युवा सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्किल्ड कार्यक्रम में विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण हासिल करें, जिससे उनको रोजगार मिलने में आसानी होगी।
इस अवसर पर अपर सचिव प्रौद्योगिकि/महानिदेशक सूचना डाॅ पंकज पाण्डे ने कहा कि हमारा लक्ष्य पहाड़ी ़क्षेत्रों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक मल्टीस्किल्ड युवाओं को तैयार करना है ताकि आस-पास के गांव में छोटे-मोटे कार्यों के लिए मैनपावर उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में अक्सर विदेश जाते हैं तो हमारा लक्ष्य ऐसे नागरिकों को भी स्किल्ड करना है, उन्हे साॅफ्ट स्किल / बोलचाल का तरीका तथा फारेन लैंग्वेज सिखाने में भी मदद करेंगे साथ ही देश-विदेश में ऐसे स्किल्ड युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मल्टीनेशनल तथा राष्ट्रीय कम्पनियों से भी टाईअप भी करेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान में बड़ी डिग्रियों के मुकाबले आई.टी.आई जैसी छोटी डिग्री के माध्यम से रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है साथ ही उन्होने ऐसे युवाओं/युवतियों से आग्रह किया है कि जो किसी कारण से उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाये तो वे उत्तराखण्ड स्किल्ड डेवलपमैन्ट मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार अथवा बाजार में रोजगार प्राप्त करें।
इस अवसर पर टाईम गु्रप से अमित गंभीर, यस बैंक के वाईस प्रेजीडेन्ट संजय बमराड़ा सहित सम्बन्धित अधिकारी/सदस्य उपस्थित थे।