नई दिल्ली: मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को एक बुक रिलीज की। इस मौके पर उनके साथ मंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर भी मौजूद थे। ये किताब एमईए की उपलब्धियों पर रिलीज की गई है। इसी दौरान सुषमा स्वराज से विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भी सवाल किया गया जिसका जवाब उन्होंने दिया।
सुषमा स्वराज ने कहा कि जहां तक विजय माल्या के प्रत्यर्पण का सवाल है, हमनें अपनी बात ब्रिटिश सरकार के सामने रख दी है। कोर्ट में जो मुक़दमा चल रहा था जो स्टेट बैंक और अन्य 12 की तरफ से था, उनमें से एक मुकदमा जीत चुके हैं और ये कह दिया गया है कि सारे बैंक उनसे रिकवरी कर सकते हैं।
सुषमा स्वराज ने कहा कि जहां तक माल्या को भारत भेजने का सवाल है तो कोर्ट ने कहा है कि वो भारतीय जेलों की स्थिति देखते आएंगे। कॉमनवेल्थ समिट के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से ये बात कही थी इसमें बहुत टाइम लगता है। ये वही जेलें हैं जहां उन्होंने महात्मा गांधी और नेहरू को रखा था, तो उन जेलों के बारे में सवाल उठाना आपके कोर्ट के लिए सही नहीं होगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक बुक रिलीज की। बुक रिजीज करने के बाद सुषमा स्वराज ने मीडिया से भी बात की और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। सवालों के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है।
oneindia