देहरादून: प्रदेश के वित्त आबकारी, पेयजल, एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता विभागों की समीक्षा बैठक की।
वित्त विभाग की बैठक में वित्त मंत्री श्री पन्त ने कहा, कि कर टोकन मनी प्रस्तावों को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता, बाहृय सहायतित परियोजनाऐं व केन्द्र सहायतित परियोजनाओं पर ज्यादा फोकस करने की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है, कि जनता पर बिना बोझ डाले प्रदेश की आय के संसाधनों को बढाया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पब्लिक पर बिना बोझ डाले आय के संसाधन बढ़ाने के तत्काल उपाय शुरू करेगी तथा जी0एस0टी0 की तैयारी प्रत्येक स्तर पर समयबद्ध तरीके से पूरी की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित सिंह नेगी, अपर सचिव वित्त एल0एन0पन्त, बजट अधिकारी मनीष उप्रेती आदि उपस्थित थे।