देहरादून: उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती पर समस्त प्रदेशवासियों को षुभकामनाएं दी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को हुआ था, इस दिवस को अम्बेडकर जयन्ती एवं भीम जयंती के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा है, कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर प्रसिद्व समाज सुधारक थे, उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक समरसता के लिये समर्पित कर दिया। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे, ऐसे महान मनीशी देश एवं प्रदेशवासियों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं।
विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने अंबेडकर जयन्ती की समस्त प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेशित की हैं।