देहरादून: प्रदेश के आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ली। बैठक में उन्होंने अवैध शराब की बिक्री रोकथाम के लिए नई तकनीक व्यवस्था के उपयोग पर बल दिया। सुरक्षात्मक उपाय में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, एडवान्स बार कोड का प्रयोग किया जाए एवं होलोग्राम व्यवस्था से ट्रैकिंग सिस्टम को मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा कि कैश लैश व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए। स्वैप मशीन शराब की दुकानों पर रखा जाए। मंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का परीक्षण किया जाए एवं इसके लिए न्याय विभाग से विधिक राय ली जाए।
प्रदेश की आबकारी व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए प्रदेश भर के जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी आयुक्त के साथ आगामी 28 अगस्त को बैठक की जायेगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव रणबीर सिंह, आबकारी आयुक्त युगल किशोल पन्त एवं अपर आयुक्त अर्चना गहरवार इत्यादि मौजूद थे।