देहरादून: आगामी 21 मार्च, 2017 को चतुर्थ विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण तथा चतुर्थ विधान सभा के प्रथम सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धित बैठक प्रोटेम स्पीकर मा0 हरबंश कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने विधानसभा के आला अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में तय हुआ कि दिनांक 21 मार्च को नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण तथा दिनांक 24 मार्च, 2017 को माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के दिन विधान सभा सचिवालय तथा सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्मिकों के अतिरिक्त गैर-सरकारी व्यक्तियों को जारी सामान्य प्रवेश पत्र उक्त तिथियों को विधान भवन परिसर में प्रवेश हेतु मान्य नहीं होंगे।
बैठक में तय हुआ कि सत्रकाल में मा0 अध्यक्ष विधान सभा, मा0 मुख्यमंत्री, मा0 मंत्रीगणों, एवं नवनिर्वाचित मा0 विधायकगणों के वाहन विधानसभा परिसर में प्रवेश के पश्चात परिसर के अन्दर ही पार्क किये जायेंगे। अन्य उच्च अधिकारी अपने वाहन से विधान सभा परिसर में आयेंगे और वाहन परिसर के बाहर पार्क करेंगे। सत्रकाल में पूर्व की भांति पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
सचिव विधान सभा श्री जगदीश चन्द्र ने चतुर्थ विधान सभा के नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों से अपने साथ कोई भी पहचान पत्र रखने का अनुरोध किया है। उन्हेांने माननीय नवनिर्वाचित सदस्यों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण-पत्र भी साथ में लाने का अनुरोध किया है।
विधान सभा भवन, देहरादून में निर्धारित चतुर्थ विधान सभा वर्ष-2017, का कार्यक्रम इस प्रकार है:- 21 मार्च (मंगलवार) को माननीय नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह, 22 मार्च (बुधवार) को माननीय अध्यक्ष विधान सभा का नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि, 23 मार्च (गुरूवार) को मा0 अध्यक्ष विधान सभा का निर्वाचन, 24 मार्च, (शुक्रवार) को माननीय राज्यपाल का अभिभाषण, 25 मार्च (शनिवार) को अवकाश, 26 मार्च, (रविवार) को अवकाश, 27 मार्च (सोमवार) को मा0 राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा एवं वित्तिय वर्ष 2017-18 का लेखानुदान का प्रस्तुतीकरण, 28 मार्च, (मंगलवार) को मा0 राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, 29 मार्च, 2017 (बुधवार) को मा0 राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा व धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान एवं लेखानुदान का पारण होगा।
बैठक में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, अपर महानिदेशक पुलिस आर0एस0मीणा, सचिव परिहवन सी0एस0नपल्च्याल, सचिव गृह विनोद शर्मा, विधान सभा सचिव जगदीश चन्द्र, आई0जी0 कानून एवं व्यवस्था दीपन सेठ, डी0आई0जी0 गढ़वाल पुष्पक ज्योति, आई0जी0 अभिसूचना ए0पी0 अंशुमान, जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।