लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मिर्जापुर भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर की मलिन बस्ती-मोहल्ला डंगहर के निवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवास व राशन कार्ड के बारे में पूछा। उन्होंने इस अवसर पर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों का सत्यापन कराकर पात्रता के आधार पर नियमानुसार आवास, राशन कार्ड, पेंशन व अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर के जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान गन्दगी पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अस्पताल परिसर, वाॅर्डों के आस-पास व सीढ़ियों पर कोई भी व्यक्ति पान/गुटका खाकर थूकता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने इमरजेन्सी वाॅर्ड में मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया।
योगी जी ने जिला पंचायत सभागार में सांसद, विधायकगण तथा मण्डल के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा जनपद के विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को उपलब्ध कराएं, जिसमें सड़कों का चैड़ीकरण, अण्डर ग्राउण्ड विद्युतीकरण, घाटों की सफाई व मरम्मत, यात्रियों की सुविधा के लिए धर्मशाला, पेयजल की व्यवस्था आदि को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि मेले को और भव्य बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को उपलब्ध कराएं।