प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व सोलर लाईट की व्यवस्था करायी जाये। इसके साथ ही जीर्ण-शीर्ण छात्रावासों में मरम्मत कार्य कराये जायें। विभागीय कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय में संचालित योजनाओं को पूरा किया जाय। विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
आयुक्त समाज कल्याण श्री चन्द्र प्रकाश ने आज यहाँ बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जाये, जिससे इन विद्यालयों के छात्रों के शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।
बैठक में अपर निदेशक समाज कल्याण श्री पी.सी. उपाध्याय, संयुक्त निदेशक श्री आर.के. सिंह, महाप्रबन्धक सिडको श्री जी.बी. मिश्रा, उप निदेशक समाज कल्याण श्री एस.के. राय, सुश्री नीरू सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
8 comments