लंदन: विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने इस बात की पुष्टि की कि वह विम्बलडन की तैयारियों के तहत इस साल क्वींस क्लब में खेलेंगे।
नडाल पिछले दो साल से इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे है। 2016 में चोट के कारण और फिर 2017 में फ्रेंच ओपन में जीत के बाद विश्राम करने को तरजीह देते हुए वह इससे दूर रहे। स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2008 में यह टूर्नामेंट जीता था। टूर्नामेंट इस साल 18 जून से खेला जाएगा। नडाल ने कहा, ” मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही कि मैं क्वींस 2018 में खेलने के लिए आ रहा हूं।”
उन्होंने कहा, ” मेरे लिए यह काफी यादगार होने वाला है क्योंकि मैंने यहां 2008 में खिताब जीता है, इस साल उसकी दसवीं सालगिरह है। पिछली जीत के तीन सप्ताह बाद मैं विम्बलडन चैम्पियन बना था। मेरे लिए वह अविस्मरणीय साल था। मैं क्वींस में वापस आकर रोमांचित हूं।”
पंजाब केसरी