मुंबई: आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 11 की तो आज से शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में भला उसके विनर का नाम कैसे सामने आ सकता है? लेकिन हम यहां सलमान के शो बिग बॉस की बात नहीं कह रहे हैं. बल्कि यहां तो बात तमिलनाडु में प्रसारित होने वाले बिग बॉस तमिल की बात हो रही हैं. सुपरस्टार कमल हासन के इस शो के विनर का नाम सामने आ चुका है. जी हां, पिछले 100 दिनों से चल रहा ये शो अब खत्म हो गया है और इस शो को आरव ने जीत लिया हैं.
दरअसल इस बिग बॉस तमिल के फाइनल में चार कंटेस्टेंट बचे थे. सभी को लग रहा था कि इस बार का शो गणेश वेंकटरमन जीतने वाले है. लेकिन फाइनल में बाजी आरव ने मारी.
Congrats to Bigg Boss Tamil Season 1 winner: #Arav !! #BiggBossTamil pic.twitter.com/zDxwAdXwGb
— Ganesh Fan (@GaneshVFan) September 30, 2017
इसी मंच से कमल हासन ने अपने पॉलिटिक्स में एंट्री लेने के खबरों पर भी मुहर लगाई. कमल ने कहा कि वो राजनीति में लालच के कारण नहीं बल्कि लोगों के प्यार की वजह से आ रहे हैं. जनता के लिए काम करना ही अब उनकी जिंदगी है.
आपको बता दे कि कमल हासन के इस फैसले के बाद अब ये सवाल भी उठने लगे है कि बिग बॉस तमिल के अगले सीजन को कौन होस्ट करेगा? क्योंकि कमल की मौजूदी ने इस शो को काफी पॉपुलर बनाया.
india.com