देहरादून: विश्व टी0बी0 दिवस के अवसर पर होटल शुभम, नगर निगम, देहरादून के पास फालतू लाइन, देहरादून में एक टी0बी0 जागरूकता कार्यक्रम जिला क्षय नियन्त्रण समिति देहरादून चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 टी0सी0 पंत निदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डाॅ0 वागेश काला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 अंजलि नौटियाल निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा की गयी। कार्यक्रम में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों एवं विभिन्न विभागों, सरकारी एवं गैर सरकारी (होप संस्था) संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा एनसीसी, एनएसएस तथा नर्सिग कालेज की छात्राओं तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि डा0 वागेश काला, राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरकारी/गैर सरकारी विभाग, निर्वाचित प्रतिनिधियों, तथा सभी प्रतिभागियों व मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्हे टी॰बी॰ उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं डाट्स की जानकारी दी जिसमें सभी लोगों को सक्रिय सहभागिता हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने राज्य में क्षय नियन्त्रण से सम्बधित आकडे बताये तथा पूरे देश में राज्य की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होने आर0एन0टी0पी0सी0 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
अपने सम्बोधन में डाॅ0 अंजलि नौटियाल निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम महानिदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरकारी/गैर सरकारी विभाग तथा अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए टी0बी0 और एच0आई0वी0 की रोकथाम के बारे में अपने रखे। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर आशा व ए0एन0एम0 कार्यकर्ताओं के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का अधिक से अधिक संचालन करवाने पर जोर दिया। जिससे कार्यक्रम ग्रास रूट लेवल तक पंहुच सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 टी0सी0 पंत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुडे हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से टी0बी0 रोकने के लिए अधिक से अधिक सहयोग व सहभागिता निभाने के लिए कहा। उन्होने सभी स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित विभागों को आपस में मिल जुल कार्य करने की सलाह दी जिससे इस क्षेत्र में और अधिक सफलता पाई जा सके। उन्होने कहा कि राज्य में दवाइयों व अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होने टी0बी0 जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक से अधिक आयोजन कराने जिसमें डाट्स कार्यक्रम की मदद से स्कूलों, काॅलेजों, गैर सरकारी संगठनों, युवा संगठनों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., महिला मंगल दल व स्वयं सहायता समूह के लोगों की सहभागिता अधिक से अधिक सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवाहन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वाई0एस0 थपलियाल, डाॅ0 वी0एस0 टोलिया अपर परियोजना निदेशक, डाॅ0 भारती राणा संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डाॅ0 पाण्डे जिला क्षय अधिकारी नियंत्रण देहरादून, होप सामाजिक संस्था, यूनियन श्रीमती रिता मिश्रा, डाॅ0 अंशू श्रीवास्त, श्री प्रशांत चैधरी, श्री अनूप मंमगई, संगीता बिष्ट, श्रीमती रोमा मजुमदार, श्री अंकुर नेगी, श्री गालिब हुसैन एवं अनिल सती आई0ई0सी0 अघिकारी राज्य क्षय नियंत्रण सेल तथा जिला क्षय नियंत्रण सेल के अधिकारी कर्मचारी लोग मौजूद थे।