लखनऊ: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, उ0प्र0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल अपनी मांगों को लेकर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 से मिला।
हाल ही में मथुरा में हुई घटना को लेकर व्यापारियों द्वारा मांग की गयी कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्याधिक सक्रिय बनाया जाये। घटनाओं में लिप्त, लापरवाह, निष्क्रिय पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जाये। प्रत्येक माह कप्तान स्तर पर, क्षेत्राधिकारी स्तर पर व्यापार मण्डल के साथ बैठक आयोजित की जाये। व्यापारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मुहैया करायी जाये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा व्यापारियों की मांगों पर विचार करते हुए आश्वासन दिया गया कि हरहाल में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी । जनपदीय अधिकारियों को व्यापारियों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने और व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को सुदृढ़ किया जायेगा । व्यापारियों के साथ हुई घटनाओं के संबंध में पंजीकृत लम्बित केस को प्राथमिकता के आधार पर खुलासा किया जायेगा ।