लखनऊ: राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार के शासकीय कार्यक्रमों व समारोहों में बड़े पुष्पगुच्छ (बुके) के स्थान पर प्रेरणादायी पुस्तकें अथवा एकल पुष्प भेंट किये जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रायः यह देखने में आता है कि शासकीय कार्यक्रमों व समारोहों में सम्मानित अतिथियों को बड़े पुष्पगुच्छ (बुके) भेंट किये जाते हैं, जिसमें अधिक संख्या में पुष्पों का उपयोग किया जाता है। शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब किसी भी प्रकार के शासकीय कार्यक्रमों व समारोहों में बड़े पुष्पगुच्छ (बुके) के स्थान पर प्रेरणादायी पुस्तकें अथवा एकल पुष्प भेंट किये जाएंगे। इससे फिजूलखर्ची रोकी जा सकेगी। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।