आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा है जिसकी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट की सबसे लीग आईपीएल में शिरकत नहीं कर पाते। लेकिन इस लीग में ना खेलने के बावजूद भी पाकिस्तान का एक खिलाड़ी ऐसा है जो शाहरुख़ खान की टीम से खेलने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुम्किन है कि शाहरुख़ की क्रिकेट टीम में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल किया जाए। इससे पहले कि आप सोचने पर मजबूर हो जाए, हम आपको बता देते हैं कि किंग खान की एक और टीम है जो कैरेबियन क्रिकेट लीग का हिस्सा है। इस टीम का नाम है त्रिनबागो नाइट राइडर्स और इस टीम के साथ पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह जुड़ने वाले हैं।
यासिर शाह को पाकिस्तान के ही लेग स्पिनर शादाब खान की जगह त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें शादाब को विश्व एकादश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है जिसकी वजह से उन्हें सीपीएल बीच में छोड़ने कर अपने वतन वापस लौटना पड़ रहा है। ऐसे में शाहरुख़ की टीम के साथ यासिर शाह का करार हुआ है। यह दूसरा मौका है जब यासिर किसी विदेशी लीग का हिस्सा होंगे। इससे पहले वो 2015 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन में शाहरुख़ की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में पाकिस्तान के चार खिलाड़ी शामिल थे। शोएब अख्तर,सलमान बट्ट, मोहम्मद हफीज़ और उमर गुल आईपीएल के पहले सीजन में शाहरुख़ की टीम से खेल चुके हैं।