हमने कुछ देर पहले आपको बताया था कि शाहरुख खान का परिवार और उनके खास दोस्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए अलीबाग स्थित बंगले पर पहुंच चुके हैं। आपको साथ ही ये भी बता दें कि सभी ना सिर्फ वहां पहुंच चुके हैं बल्कि शाहरुख खान के जन्मदिन का जश्न भी शुरू हो चुका है।
जी हां फराह खान ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें शाहरुख खान गौरी खान, आलिया भट्ट, फराह खान, करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं। फराह खान ने कैप्शन भी लिखा है कि ‘बर्थडे ब्वॉय पूरी तरह से तैयार है।’ इसके अलावा करण जौहर ने भी अलीबाग की तस्वीर पोस्ट की है।
करण जौहर ने भी आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पीछे अबराम भी खड़ें नजर आ रहे हैं। ये उनकी वाकई काफी क्यूट सी तस्वीर सी है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई सभी बिल्कुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि खान परिवार हर खास मौका अपने अलीबाग स्थित बंग्ले पर ही मनाता है। फिर चाहे शादी की सालगिरह, गौरी का जन्मदिन या शाहरुख खान का जन्मदिन हो। आज सुबह गौरी खान और सुहाना अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के लिए रवाना होते स्पॉट किए गए थे।
filmibeat