लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने जीएसटी,पत्रकार सुरक्षा,मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने व सभी पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसी समस्याओं के जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है. श्रम मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह पत्रकार प्रतिबिधियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेंगे.
श्रम दिवस के अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ़ न्यूज़ पेपर एंड न्यूज़ एजेंसी इम्पलाईज आर्गनाईजेशन के बैनर तले पत्रकारों ने श्रम मंत्री को उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. जीएसटी, मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू करवाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों व उनके परिजनों को पीजीआई की तर्ज पर केजीएमयू, लोहिया संस्थान सहित प्रदेश के सभी उच्च स्तरीय संस्थाओं में चिकित्सा सुविधा और पत्रकारों के आवास संबंधी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मिला. पत्रकारों के पांच सदस्यीय दल से श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनकी मांग पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए हर संभव निराकरण कराने की बात कही.
प्रतिनिधि मंडल में आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय द्विवेदी, यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश संयोजक भास्कर दुबे, सह संयोजक दिनेश पाठक, राज्य परिषद सदस्य राजेश मिश्रा, दीपक के. एस मौजूद रहे.