नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नगालैंड की 15 इंडिया रिजर्व (महिला) बटालियन बनाने और महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने के लिए कोहिमा और दीमापुर में महिला पुलिस थाने स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की। श्री राजनाथ सिंह आज कोहिमा में किसामा गांव में होर्नबिल फेस्टिवल 2017 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर नगालैंड की जनता को बधाई दी। नगालैंड के राज्यपाल श्री पी.बी आचार्य ने होर्नबिल फेस्टिवल के 8वें दिन गृह मंत्री का स्वागत किया।
नगालैंड के मुख्यमंत्री श्री टी.आर जेलियांग ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर नगालैंड के विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य, खेल और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। बाद में गृह मंत्री ने थापा इंडोर स्पोर्ट्स परिसर और असम राइफल्स परिसर सुखोवी, दीमापुर में सैनिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उनके साथ असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल चौकीन चौहान थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा जवानों के त्याग को धन से नहीं आंका जा सकता और महिलाओं के जबरदस्त योगदान को कम करके नहीं देखा जाना चाहिए।
13 comments