गाजीपुर: थाना करण्डा क्षेत्रान्तर्गत ब्राम्हणपुर चट्टी के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा श्री राजेश मिश्रा निवासी तुलापट्टी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी तथा उनके भाई अरितेश मिश्रा को घायल कर दिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना करण्डा पर मु0अ0सं0 515/17 धारा 302/307/120 बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर टीमे बनाकर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 03.12.17 को थाना करण्डा, थाना नन्दगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चकेरी चैराहे के पास से उक्त घटना में लिप्त तीन शूटरों 1. अजीत यादव निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर जपपद भभुआ बिहार 2. सुनील यादव निवासी महुआ थाना धीना जनपद चन्दौली व 3. झनकू यादव निवासी हाटा थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि वह राजू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं तथा राजू यादव के कहने पर ही उन्होने उक्त घटना कारित की थी। अभियुक्त राजू यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।