मुंबई: मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह के साथ एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण को कास्ट नहीं करना चाहते हैं। यह जानते हुए भी कि ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन तक रणवीर-दीपिका की जोड़ी सुपरहिट है। खुद इस जोड़ी के बूते भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। फिर क्यों भंसाली रणवीर के साथ दीपिका नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं?
दरअसल, भंसाली अब अपनी फिल्म में नई जोड़ी बनाने के मूड में है। खबर है कि वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को साथ में कास्ट करना चाहते हैं। ट्रैवल कंपनी के विज्ञापन में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। जल्द वे दोनों जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में भी नजर आने वाले हैं
आलिया भी सालों से भंसाली के साथ काम करने की तमन्ना पाल रही हैं। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट भी हो गई थीं। वह फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल निभाना चाहती थीं मगर स्क्रीन टेस्ट पास ना कर सकीं। सालों बाद अब वही संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म में लीड हीरोइन बनाना चाहते हैं।
भंसाली के पास दो ऐसी फिल्में हैं जिनमें वह आलिया को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं। अगर रणवीर सिंह के साथ बात नहीं बनती है तो वे अपनी फिल्म ‘गुस्ताखियां’ के लिए भट्ट को अप्रोच कर सकते हैं। यह फिल्म मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक है। अभिषेक बच्चन फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण फिल्म की हीरोइन का ऑफर ठुकरा चुकी हैं।
बता दें कि आलिया की तारीफ करते हुए संजय लीला भंसाली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एक एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट की ग्रोथ मुझे आकर्षित करती है। वह जिस संतुलन के साथ काम कर रही हैं वह उनकी उम्र के एक्टर्स में बहुत कम देखने को मिलता है। उनके साथ काम करना दिलचस्प होगा।’
Vision4news