देहरादून: राजपुर रोड़ स्थित शिवबाला योगी आश्रम के पीछे ब्रह्मलीन संत सैनिक जनरल हणुत सिंह जी के स्मारक समाधि स्थल पर उनके वारिश व प्रमुख शिष्य श्री कुंवर नृपेेंद्र करण सिंह द्वारा द्वितीय बरसी समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जनरल हणुत सिंह जी की रेजीमेंट 17 पूना हाॅर्स तथा उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर श्री कुंवर नृपेेंद्र करण सिंह जी ने बताया कि आज दो वर्ष पूर्व, वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी (11 अपै्रल 2015) को भारत वर्ष के महान संत सैनिक ले0जनरल हणुत सिंह जी, परम विशिष्ठ सेवा मेडल, महावीर चक्र से सम्मानित, ब्रह्मलीन हुए थे। तदनुसार ब्रह्मलीन जनरल साहब की द्वितीय बरसी की तिथि (वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी) इस वर्ष 18 अपै्रल 2017 को है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय बरसी के कार्यक्रम के अवसर पर ब्रह्मलीन जनरल हणुत सिंह जी द्वारा देश की सेवा में निस्वार्थ भाव से अर्पित बेमिसाल सैन्य जीवन, उनकी आध्यात्मिक माताजी श्री माँ बापजी की सेवा में सर्मपित जीवन तथा उनके गुरु महाराज श्री श्री श्री शिवबालायोगी जी महाराज की सेवा में गुरु महाराज द्वारा बताये हुए अध्यात्मिक मार्ग का र्निदेशानुसार अनुसरण करने तथा उस मार्ग पर चलने हेतु अन्य भक्तों को पे्ररित करने के विषय में झलकियों को प्रदर्शित किया गया। समाधि स्थल के आरकाईव से श्री कुंवर जी ने उनके जीवन पर आधारित एक चलचित्र का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जनरल हणुत सिंह जी के जीवन के आलौकिक रहस्यों पर भी चिंतन किया। इस मौके पर श्री कुंवर नृपेंद्र जी ने बताया कि हर वर्ष इस तिथि पर उन्हें यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर 7 पूना हाॅर्स के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक मौजूद रहे। इसके अलावा राजस्थान से ठाकुर दिलीप करण सिंह, कुंवर नरेंद्र सिंह, डा. किशन राजपुरोहित, कुंवर रघुनाथ ंिसंह, जसमौर रानी साहिबा सुनुषा सहित उनके कई अनुयायि उपस्थित थे।