नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होगा। राष्ट्रपति पदके चुनाव के लिए मतदान भी 17 जुलाई को ही होगा।
संसदीय मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति सीसीपीए के सूत्रों ने बताया कि समिति ने मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित करने की सिफारिश की है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए की एक बैठक कल शाम को हुई।
बैठक से पहले राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मानसून सत्र के पहले दिन कामकाज लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी के निधन की वजह से शायद कामकाज नहीं होगा।