लखनऊ: दिनांक 20 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश शासन के संस्थागत वित्त एवं सर्वहित बीमा निदेशालय के महानिदेशक श्री शिव सिंह यादव की अध्यक्षता में 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से द्वितीय तल पर बापू भवन स्थित सभागार में बैंक शाखा प्रसार कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक समस्त बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों/महाप्रबन्धकों के साथ आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी संस्थागत वित्त विभाग के अपर निदेशक श्री राकेश कृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि महानिदेशक द्वारा प्रदेश में विभिन्न बैंकों की 3000 नई बैंक शाखाओं का विस्तार विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने की सराहनीय पहल की जा रही है। अब तक 2800 से अधिक नई बैंक शाखाओं की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। संस्थागत वित्त विभाग की देखरेख में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करके नई बैंक शाखाओं की स्थापना का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
अपर निदेशक, संस्थागत वित्त ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा नई शाखाओं की स्थापना करके जन सामान्य को स्थानीय स्तर पर ही शासकीय सुविधाओं हेतु उनके बैंक खाते खुलवाकर लाभार्थियों के खाते में शासकीय अनुदान, पेंशन, आवासीय, चिकित्सा सहायता तथा अन्य समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं, बीमा योजनाओं का पैसा सीधे उनके खातों में भेजने की व्यवस्था की गयी है।
6 comments