देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को International Centre for Integrated Mountain Development (ICIMOD) द्वारा Honorable Mention दिये जाने पर बधाई दी है। उद्यान मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने भी सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को बधाई दी है।
निदेशक, सगन्ध पौधा केन्द्र डाॅ.नृपेन्द्र चैहान ने बताया कि सगन्ध पौधा केन्द्र (कैप), उत्तराखण्ड को International Centre for Integrated Mountain Development (ICIMOD) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2018 के अवसर पर अपने मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में Honorable Mention दिया गया है। उन्होंने बताया कि ICIMOD द्वारा दिया जाने वाला प्रथम माउंटेन पुरस्कार हिंदु कुश हिमालय क्षेत्र में किये गये नवाचार हेतु किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा किये गये प्रयासों को मान्यता देता है। ICIMOD एक क्षेत्रीय अन्तर सरकारी शिक्षा और ज्ञान साझा करने वाला केन्द्र है, जो हिन्दु कुश हिमालय के 08 क्षेत्रीय सदस्य देशों में कार्यरत है। जिसमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, म्यामांर, नेपाल और पाकिस्तान शामिल हैं। इसका मुख्यालय काठमांण्डू नेपाल में स्थित है। ICIMOD का लक्ष्य पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों को समझना व उन्हें अनुकूलित करने और नए अवसरों को बनाने के लिए वहां के निवासियों को सहयोग करना है।
ऐरोमेटिक क्षेत्र में किसानों और उद्यमियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य नीतियों में उल्लेखनीय कार्य के लिये सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को ICIMOD द्वारा Honorable Mention के रूप में सम्मानित किया गया है।
सगन्ध पौधा केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाता है और कृषकों व उत्पादकों हेतु विभिन्न बाजार विकल्पों का सहयोग दिया जाता है। साथ ही कृषकों व उत्पादकों को क्षमता विकास हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है।