लखनऊ: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक नये भारत के निर्माण का जो संकल्प लिया है वह इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि समय के इस मोड़ पर जब पूरी दुनियां बदलाव के दौर से गुजर रही है और उसकी निगाहें भारत पर हैं। लखनऊ में भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित नये भारत का मंथन संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्व पूर्ण काम शुरू किये। डा. शर्मा ने कहा कि जन धन योजना, फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के जरिये सरकार ने हर तबके के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक बहुल संस्कृति वाला देश रहा है और यही उसकी आत्मशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसमें मीडिया की अहम भूमिका है। पत्र सूचना कार्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का जो आयोजन किया जा रहा है उसका फायदा पूरे प्रदेश को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी हृदय नरायण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान मंत्री की अगुवाई में भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक महा शक्ति के रूप में उभरा है। कार्यक्रम में श्री अशोक सिन्हा, स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार सिकन्दर जुलकरनैन और पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये।