16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें: जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर: जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में तहसील स्याना के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 129 शिकायतें एवं समस्यायें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं एवं अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा 10 समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है अतः शासन स्तर पर भी उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायतों के निस्तारण का परीक्षण तत्काल करते हुए शिकायतकर्त्ता से सीधे फोन पर बात करते हुए स्थिति का पता लगाया जा सकता है, यदि शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया है और फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है तो ऐसे अधिकारी के विरूद्ध शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस मौके पर राजस्व, पुलिस, चकबन्दी, गन्ना आदि विभागों की समस्यायें फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। गांव वामनपुर निवासी अनुसूचित जाति की महिलाओं श्रीमती फूलवती, रामवती, विमलेश, सुनीता द्वारा लिखित में शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उन्हें तसहील द्वारा गांव में कृषि भूमि पट्टा आवंटन करते हुए आवंटित पट्टों पर कब्जा दिया गया था और मेढ़ बन्दी भी की गई थी लेकिन इसी गांव के दबंग लोगों में उमेश, पवन, राजमुनि, पिन्टु शर्मा, चन्द्रपाल, महिपाल आदि लोगों ने आवंटित पट्टों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गांव में भेजकर पट्टा धारकों को पट्टों पर कब्जा दिलाया जाये और अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये। गांव लडाना के निवासी रघुवर दयाल शर्मा द्वारा यह शिकायत की गई कि गांव के ही घमण्डी द्वारा तालाब की जमीन पर गौशाला के नाम से कुछ गायों को पकड़कर फर्जी रूप में गौशाला का रूप दिया गया है और तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को तालाब की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। गन्ना किसानों द्वारा ब्रजनाथपुर, सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान निर्धारित अवधि एक सप्ताह में न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद बुलन्दशहर में गन्ना किसानों का भुगतान निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करायें। जिन चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान निर्धारित अवधि में नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

तहसील में इस मौके पर मैडिकल कैम्प का आयोजन कर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0एन0 तिवारी द्वारा दो दिव्यांगों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। तहसील में हाथों-हाथ आधार कार्ड जारी किये जाने के लिए आयोजित कैम्प में 34 व्यक्तियों को आधार कार्ड जारी किये गये।

समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस अन्विता उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, प्रबन्धक मनरेगा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More