देहरादून: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पतंजलि किसान सेवा समिति के तत्वावधान में डोईवाला में आयोजित किसान दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के देश के लिए योगदान पर गर्व है इसीलिए ही विश्व के अन्दर पटेल जी की सबसे बडी प्रतिमा बनने जा रही है
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की किसानों को पुरानी परम्परा के अनुसार कृषि करना छोड़ कर अब अपने खेतों के मिट्टी जांच करवाकर उचित उर्वरकों का प्रयोग कर अच्छी फसलें उगानी चाहिए जिससे किसानो को उनके फसल का उचित पैदावार मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती आधुनिकता और ग्लोबल वार्मिंग ने जिन नई-नई बीमारियों को जन्म दिया है, उसमें रासायनिक खादों का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में जैविक खादों का उपयोग अत्यंत जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक दौर में खेती को बढ़ावा देने और अनाज की अधिक उपज के लिए जो वैज्ञानिक उर्वरक खादों के उपयोग पर जोर देते थे, वही वैज्ञानिक आज अनेक बीमारियों से बचने के लिए फसलों में जैविक खादों के प्रयोग पर बल दे रहे है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने पंतजलि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पतंजलि किसानों के विकास के लिए ही कार्य कर रही है किसानों के उत्पादों को खरीद कर किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का कार्य कर रही है। विधान सभा अध्यक्ष ने किसानो द्वारा कोल्ड स्टोरेज की मांग को सरकार के स्तर से करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर श्री दिगम्बर सिंह नेगी, श्री पुरुषात्ेतम डोभाल, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती कोमल कन्नौजिया, श्री एस0एस0बिष्ट, पतंजलि किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, श्री दीपक उपाध्याय, श्री अमित बिष्ट, श्री कुंदन सिंह रावत, कार्यक्रम संचालक श्री जितेन्द्र सिंह मियॉ, आदि लोग मौजूद थे।