मुंबई: वरुण धवन, जैकलिन फ़र्नान्डिस और तापसी पन्नू की फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पहला गाना ‘चलती है क्या 9 से 12’ रिलीज़ हो चुका है. फिल्म ‘जुड़वा 2’ 1997 में आई सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की फिल्म ‘जुड़वा’ की रीमेक है. फिल्म के रीमेक वर्जन में ओरिजिनल फिल्म के दो गाने ‘टन टना टन’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग’ को रीक्रिएट किया है. 20 साल पहले इन गानों ने खूब धूम मचाई थी और इसीलिए गानों के रीमेक वर्जन के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड.
गाने को प्रमोट करने के लिए ‘जुड़वा 2’ के एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया जिसमें वो ‘जुड़वा’ की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर नाचते नज़र आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि करिश्मा को आज भी उनके इस गाने के डांस स्टेप्स बड़े अच्छे से याद हैं. वैसे अगर इस विडियो में सलमान खान भी होते तो बात और भी ख़ास हो जाती है.
3 comments