बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट वीडीआई कार सवार दो बदमाशों को जोखाबाद दादरी बार्डर चेक पोस्ट पर रोकने का प्रयास किया गया तो बैरियर तोड़कर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया एवं सिरोधन जाने वाली सड़क के पास मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराबाद की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसमें एक बदमाश घायल हो गया दूसरा बदमाश भाग गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहाॅ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बदमाश की शिनाख्त अमित उर्फ कलुआ पुत्र दरयाब सिंह उर्फ दहाडी निवासी ग्राम प्राणगढ थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई। मृतक बदमाश के कब्जे/मौके से एक पर्स जिसमे 6210/-रू0, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एक रिवाल्वर 32 बोर, 15 खोखा कारतूस व 05 जीवित कारतूस, एक देशी पिस्टल 32 बोर व एक कार बरामद हुई । बरामद रिवाल्वर श्री जगवीर ठेकेदार की हत्या कर लूटा गया था।
अभियुक्त अमित उर्फ कलुआ एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध हरियाणा, दिल्ली, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर 16 अभियोग संगीन अपराधो के दर्ज है तथा थाना सिकन्दराबाद के मु0अ0सं0 26/18 धारा 386/506 भादवि मु0अ0सं0 59/18 धारा 302/394 भादवि, मु0अ0सं0 25/18 धारा 307/504 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
मृतक बदमाश
1-अभियुक्त अमित उर्फ कलुआ पुत्र दरयाब सिंह उर्फ दहाडी निवासी ग्राम प्राणगढ थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1-एक पर्स जिसमे 6210/-रू0, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस,
2-एक रिवाल्वर 32 बोर, 11 खोखा कारतूस व 01 जीवित कारतूस,
3-एक देशी पिस्टल 32 बोर, 4 खोखा व एक जीवित कारतूस
4- एक कार
अभियुक्त अमित उर्फ कलुआ पुत्र दरयाब सिंह उर्फ दहाडी निवासी ग्राम प्राणगढ थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-505/2017 धारा 307,323,506 भादवि, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना को0देहात बु0शहर।
2- मु0अ0सं0-516/2009 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर।
3- मु0अ0सं0-517/2009 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर।
4- मु0अ0स0ं-584/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर।
5- मु0अ0स0ं-33/2004 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर।
6- मु0अ0सं0-294/2004 धारा 302,307 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर।
7- मु0अ0सं0-1637/2009 धारा 392 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
8- मु0अ0सं0-1693/2009 धारा 302 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
9- मु0अ0सं0-1837/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
10- मु0अ0सं0-92/2006 धारा 395,397 भादवि व 25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली फरीदाबाद (हरियाणा)।
11- मु0अ0सं0-158/2006 धारा 395,412,216ए,489 भादवि थाना कोतवाली फरीदाबाद (हरियाणा)।
12- मु0अ0सं0-246/2008 धारा 110जी एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर।
13- मु0अ0सं0-26/2018 धारा 386,506 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर। (वांछित)
14- मु0अ0सं0-59/2018 धारा 302,394 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर। (वांछित)
15- मु0अ0सं0-25/2018 धारा 307,504 भादवि थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़। (वांछित)
16- मु0अ0सं0-124/2017 धारा 379 भादवि थाना गुलाबी बाग दिल्ली।