देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब में देहरादून क्लेमेन्टाउन के निवासी दीपक थापा द्वारा अपने पुत्र आकाश थापा के सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर सीजन-2 के टाॅप चार में पहुंचने पर प्रैस वार्ता का आयोजन किया।
दीपक थापा ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि आकाश थापा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर सीजन-2 के टाॅप-4 में पहुंच गया है। उन्होंने प्रेसवार्ता के द्वारा समस्त देहरादून व उत्तराखण्डवासियों से आग्रह किया कि देहरादून के लाल आकाश को अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनायें।
वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रधान ने बताया कि गुरूवार 8 मार्च को आकाश थापा का जोलीग्रांड एयर पोर्ट पर स्वागत किया जायेगा और उसके बाद वहीं से उनका रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। आकाश थापा रोड़ शो के दौरान देहरादूनवासियों से अपने लिए वोट मांगेंगे। यह रोड़ शो जोलीग्रांड से शुरू होकर डोईवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला, मियांवाला, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिंग रोड़ 6 नं पुलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा रोड़, आईटी पार्क, पैसिफिक माॅल, जाखन, जौड़ीगांव, गढ़ीकैैंट, बल्लूपुर चैक, बल्लीवाला चैक, आईएसबीटी, कारगी चैक, मोथरावाला से इन्द्रपुरी फार्म से आकाश थापा के स्कूल तक चलेगा। स्कूल में आकाश अपने सहपाठियों से मिलेगें और अपनी टीचरों का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद सांय चार बजे महिन्द्रा ग्राउंड गढ़ीकैंट में आकाश थापा द्वारा देहरादून वासियों के लिए डांस का आयोजन किया जायेगा। डांस के दौरान आकाश विजय बनने के लिए वोट भी मांगेंगे।
आकाश थापा के 8 मार्च को स्वागत के लिए वीर गोरखा कल्याण समिति, प्रदेश महासचिव प्रधान संगठन, हैल्प क्राॅस, गोरखा इन्टर नेशनल सोसियोकल्चरल फाॅउडेशन, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट व गुरूंग समाज मौजूद रहेंगे।
उत्तरांचल क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान हैल्प क्राॅस के सचिव विशाल थापा, लच्छीवाला की प्रधान गीता, धूधली के प्रधान कमल थापा, बालावाला की प्रधान शबनम थापा, वीर गोरखा कल्याण समिति के सचिव देविन शाही, कल्चरल सचिव यामू राना, हरी थापा, रामगढ़ गोरखाली सुन्दर सभा के अध्यक्ष हरी थापा, समाज सेवी अनीता प्रधान, उमा शाही, आशू थापा सहित कई लोग मौजूद थे।