देहरादून: नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने सूचना में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाये। उन्हांेने कहा कि मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाय। पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। पत्रकारों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाय। श्री पाण्डेय ने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाय। अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाय। श्री पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान किया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों से अपडेट रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री पाण्डेय ने विभागीय कार्यकलापों की जानकारी ली।
वर्ष 2005 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय इससे पूर्व जिलाधिकारी चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी के पद पर तैनात रहे है। डाॅ. पाण्डेय के पास अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन, चिकित्सा शिक्षा तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार भी है।
इस अवसर पर अपर निदेशक डाॅ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार एवं श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ल, उपनिदेशक श्री के.एस. चैहान, श्री नितिन उपाध्याय, सूचना अधिकारी श्री अजय मोहन सकलानी, विशेषकार्याधिकारी श्री बी.पी.घिल्डियाल, फोटो-फिल्म अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।