मुंबई : लंबे समय से विवादों में फंसी संजयलीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ की नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फैंस को अप्रैल तक का इंतजार करना होगा. सूत्र ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने कहा कि ‘पद्मावती’ को जनवरी में ही प्रमाणित किया जा सकता है, क्योंकि दिसम्बर तो लगभग बीत रहा है। ‘पद्मावती’ से पहले विभिन्न भाषाओं की कम से कम 40 फीचर फिल्में कतार में हैं। सूत्र ने कहा कि वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण बोर्ड के कुछ सदस्य छुट्टी पर हैं और कुछ अन्य बीमार हैं। समीक्षा के लिए क्या इतिहासकारों की समिति गठित होगी? इस सवाल पर सूत्र ने कहा, ‘पैनल नियुक्त करने की बात छोड़िए, हमारे पास फिल्मों को देखने के लिए सामान्य जांच समिति भी नहीं है।
फिल्म की टीम को उम्मीद थी कि इस फिल्म को गुजरात चुनावों के बाद जल्द ही कोई नई रिलीज डेट मिल जाएगी लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। हाल ही में फिल्म मे राजा रावल रत्न सिंह की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर ने जी सिने अवार्ड्स के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि फिल्म को नए साल से पहले ही नई रिलीज डेट मिल जाएगी लेकिन सेंसर के इस निर्णय के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म अप्रैल से पहले रिलीज नहीं होने वाली।
Boi