मुंबई: अभिषेक सक्सेना के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘फुल्लू’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि फुल्लू नाम का लड़का जब शहर जाता है तो उसे सेनेट्री नैपकिन के बारे में पहली बार पता चलता है।
उसे ये जानकर हैरानी होती है कि गांव की महिलाओं ने अभी तक इनका इस्तेमाल नहीं किया है। इसके बाद उसे लगता है कि ये काफी मंहगे होते हैं इसलिए सिर्फ अमीर औरतें ही इसका इस्तेमाल करती हैं।
इसके बाद वो गांव की महिलाओं के लिए उचित दाम में सेनेट्री नैपकिन बनाने का निर्णय लेता है लेकिन गांव में उसके इस काम की निंदा की जाती है। वो इससे काफी परेशान रहता है। इसका ट्रेलर काफी मोटिवेशनल है।
कुछ समय पहले इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में टैग लाइन दी गई, ‘जो औरत का दर्द नहीं समझता…भगवान उसे मर्द नही समझता..!’ पोस्टर को तरण आदर्श ने ट्वीट किया था। अभिषेक सक्सेना की इस फिल्म में शारिब हाशमी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म 16 जून को रिलीज की जाएगी।