ऋषिकेष: ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत गोरीमाफी(टिहरी फार्म) एवं साहबनगर में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं जिलाधिकारी, देहरादून श्री एस0ए0 मुरूगेशन ने संयुक्त रूप से सौंध नदी की बाढ़ से हुई क्षति एवं सुरक्षा के उपाय करने सम्बन्धित निरिक्षण किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि गौरीमाफी क्षेत्र में या तो सुरक्षा के उपाय किया जाय अन्यथा यहां के ग्रामीणों को अन्यत्र विस्थापित किया जाए।
विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र की साहबनगर एवं गौरीमाफी क्षेत्र में सौन्ध नदी के उफान पर आने से भारी क्षति हुई है। श्री अग्रवाल जी ने कहा है कि इन क्षेत्रों मे बाढ़ से होने वाली क्षति को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार एवं चैक डैम आदि का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की सैंकड़ो बीघा जमीन बाढ़ के कारण तबाह हुइ्र्र है जिससे ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि सुरक्षा सम्बन्ध कार्य शीघ्र किया जाए। जिलाधिकारी श्री ए0 एस0 मुरूगेशन ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिये साथ ही बाढ़ नियन्त्रण एवं सिंचाई विभाग सहित वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही इस कार्य को प्रारम्भ करने के लिए कहा।
इस अवसर पर निरिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, ऋषिकेश श्री हरिगिरी, तहसीलदार श्रीमती रेख आर्य, कृृति जोशी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी विकास रावत, सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, सुधेश कर्णवाल, संजय पोखरियाल, ग्राम प्रधान सरिता रतुड़ी, राजेन्द्र जोशी, हरिजीत सिंह, शोभन सिंह, रोशन सिंह, आनंद नेगी एवं अन्य लोग मौजूद थे।