देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुले में शौच से आजादी दिलाने के सम्बन्ध में स्वजल विभाग द्वारा 10 अगस्त से 15 अगस्त 2017 तक आजादी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ को विकास भवन से जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जनपद के सभी विकासखण्डों के विभिन्न क्षेत्रों में खुले में शौच से आजादी दिलाने के लिए नुक्कड़ नाटक स्वच्छता रथ पम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा। यह रथ 10 अगस्त को विकासखण्ड रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में नेहरू ग्राम, लाडपुर चैक, रायपुर चैक, हरबंशवाला तथा 11 अगस्त 2017 को विकासखण्ड डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में रानीपोखरी ग्रान्ट, भानियावाला, माजरीग्रान्ट, जौली ग्रान्ट तथा 12 अगस्त को विकासखण्ड सहसपुर के भाउवाला चैक बुढि चैक, भगवन्तपुर चैक, शंकरपुर चैक तथा 13 अगस्त को विकासखण्ड विकासनगर के केदारवाला, सब्बावाला, डाकपत्थर, मेहूवाला खालसा एवं दिनांक 14 अगस्त को विकासखण्ड कालसी के कालसी बाजार, हरिपुर सहिया व्यास नहरी एवं 15 अगस्त 2017 को विकासखण्ड चकराता के दशों कोटा क्वानू , मंजगांव क्वानू , मेलोथ क्वानू में नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा भी विभिन्न स्लोगन के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, जिला परियोजना निदेशक डी.आर.डी आर.एस रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित ब्लाक प्रभारी एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।