देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सुन्दर, स्वच्छ एवं अतिक्रमण रहित दून बनाने के लिए अधिकारियों की विधान सभा में बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जायेगा। इसमें किसी तरह की रियायत नहीं बरती जायेगी। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम एवं एमडीडीए के अधिकारियो ने निर्धारित की गई 27 बिन्दुओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। श्री मदन कौशिक ने निर्देश दिया कि आईएसबीटी से घण्टाघर तक 6 सैक्टर प्रभारी की डेली माॅनिटरिंग होगी। डीएम, एसएसपी के साथ एडीएम और एसपी स्तर के अधिकारी इसका समन्वय करेंगे। इस सन्दर्भ में मंत्री ने कहा नगर की सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और पोल शिफ्टिंग के कार्य के साथ अतिक्रमण का चिन्हिकरण मौके पर जा कर लें। बैठक में उपाध्यक्ष एमडीडीए वी षणमुगम, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल, सचिव एमडीडीए, पीसी दुम्का, एडीएम प्रशासन हरवीर सिंह, एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल, एम0एन0ए0 रवनीत चीमा इत्यादि उपस्थित थे।