देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुरानी जेल परिसर में उत्तराखण्ड स्वतन्त्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन को आवंटित भूमि पर सुरक्षा कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस भूमि पर संगठन द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी भवन का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जलियावाला बाग के शहीदों की पावन स्मृति दिवस पर स्वतन्त्रता सेनानी भवन के निर्माण हेतु आधारशिला रखी जा रही है। देश अपने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा। वीर सेनानियों ने महान साहस एवं बलिदान का परिचय देते हुए देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराया है। आज की पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह उनके साहस और बलिदान को याद रखें और उनके दिखाये हुए मार्ग पर आगे चले।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री खजान दास, पूर्व विधायक श्री रंजीत वर्मा, पूर्व मडलायुक्त एवं रिटायर्ड आईएएस श्री विनोद शर्मा, संगठन के अध्यक्ष श्री अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री गोवर्धन शर्मा और महासचिव श्री भद्रसेन नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।