नई दिल्ली: कागज का उपयोग कम करने, सरकार के डिजीटल पहलों को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल बधाई संदेश भेजने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस वर्ष से ई-ग्रीटिंग भेजने का निर्णय लिया है। आज जारी किए गए एक आदेश के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को इस त्यौहारी मौसम में ई-ग्रीटिंग भेजने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा है कि बधाई पत्र छापने संबंधी किसी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
‘डिजीटल इंडिया’ पहल के तहत इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्राद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित ई-ग्रीटिंग पोर्टल से ई-ग्रीटिंग भेजा जा सकता है।
ई-ग्रीटिंग को डीईआईटीवाई द्वारा विकसित किया गया है और एनआईसी उपयोग कर्ता को यह सुविधा देता है कि वह विभिन्न अवसरों के लिए बनाए गए बधाई संदेशों से अपना मनपसंद टैम्पलेट चुने। सरकारी विभाग अपने कार्यक्रमों और योजनाओं के संदेश और टैगलाइन भी इन टैम्पलेट्स में जोड़ सकते है। पोर्टल में राष्ट्रीय महत्व के दिनों समेत विभिन्न अवसरों के लिए बधाई संदेश उपलब्ध हैं। सरकारी संगठनों की विशेष जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है। उदाहरण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, महिला दिवस, विभिन्न स्वास्थ्य दिवसों और राष्ट्रीय अभियानों के लिए विशेष टैम्पलेट्स बनाए जा सकते हैं। प्रत्येक विभाग अपने कर्मचारियों, सहकर्मियों और हित धारकों से जुड़ने के लिए अपना बधाई संदेश और स्लोगन बना सकता है। टैम्पलेट का डिजाईन खुली प्रतियोगिता के माध्यम से तैयार किया गया है। कोई भी नागरिक इस पोर्टल का उपयोग कर सकता है। यह पोर्टल सरकार की रचनात्मक कार्य प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाएगा और राष्ट्रीय महत्व के विषयों से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।
पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों को ई-ग्रीटिंग भेज सकता है। पोर्टल के उपयोग के लिए http://egreetings.gov.in लिंक पर क्लिक करें।