देहरादून: राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने स्व० पंडित चक्रधर जोशी पर डाक आवरण पत्र का अनावरण किया। पं० चक्रधर जोशी ने 1946 में देवप्रयाग में नक्षत्र वैधशाला की स्थापना की थी।
राज्यपाल ने डाक विभाग को बधाई देते हुए कहा कि पं०चक्रधर जोशी, ज्योतिष के बड़े विद्वान थे। उन पर डाक आवरण जारी होने से लोग उनके व्यक्तित्व व कार्यों से परिचित होंगे। राज्यपाल ने स्व० चक्रधर जोशी द्वारा ज्योतिष पर लिखे ग्रन्थों का अंग्रेजी में अनुवाद किए जाने का सुझाव दिया ताकि दूसरे देशों के लोगों को भी उनके ज्ञान की जानकारी मिले। इस अवसर पर डाक सेवा बोर्ड के सदस्य श्री उदयकृष्ण, स्व० चक्रधर जोशी के परिजन उपस्थित थे।