20.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्‍ठ योगदान के लिए पुरस्‍कृत किया गया

Ministry of Health adjudged best for ‘Swachhta Pakhwada’, receives award
देश-विदेशसेहत

नई दिल्ली: स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय को स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान बेहतरीन योगदान के लिए पुरस्‍कृत किया गया है। भारत सरकार के पेय जल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अंतर्गत अंतरमंत्रालय प्रदर्शन में इसे सर्वश्रेष्‍ठ घोषित किया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2017से 15 फरवरी, 2017 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन किया था। स्‍व्‍च्‍छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर 2 अक्‍टूबर, 2017को यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव श्री सी.के. मिश्रा ने यह पुरस्‍कार ग्रहण किया।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान मंत्रालय के कार्यालयो, केंद्र सरकार के अस्‍पतालों, 36 राज्‍यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के जनस्‍वास्‍थ्‍य सुविधा केंद्र में स्‍वच्‍छता से जुड़ी गतिविधियां चलाई गई। इसके अतिरिक्‍त जनजागरुकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें नुक्‍कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्‍या में जनप्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। स्‍वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों की भागीदारी प्रशंसनीय रही। स्‍वच्‍छता आंदोलन के लिए इन गतिविधियों का योगदान उल्‍लेखनीय रहा। स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने 15 फरवरी, 2017 को मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विशेष स्‍वच्‍छता अभियान का निरीक्षण किया। मंत्री महोदय ने मंत्रालय के स्‍टाफ के साथ निर्माण भवन के गलियारों की सफाई गतिविधियों में हिस्‍सा लिया और मंत्रालय के विभिन्‍न कमरों और क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता का जायजा लिया। मंत्रालय की विभिन्‍न विभागों की गैर वांछित और पुरानी फाइलों का निपटान किया गया।

मंत्रालय में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा अप्रैल, 2016 में आरंभ किया गया। स्‍वच्‍छता पखवाड़ा स्‍वच्‍छता गतिविधियों की पूर्व कार्ययोजना के लिए मंत्रालय ने पहले ही एक वार्षिक कलेंडर जारी किया। मंत्रालय ने स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान स्‍वच्‍छता समीक्षा के तहत ऑन लाइन निगरानी प्रणाली के तहत योजना चित्र, वीडियो अपलोड किए गए जिसमें स्‍वच्‍छता गतिविधियों की जानकारी मुहैया कराई गई, इसे शेयर भी किया गया।

Related posts

9 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More