बुलन्दशहर: श्रीमती रहीसा पत्नी आस मौहम्मद निवासी मौ0 चैधरीवाडा नई बस्ती कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर सूचना अंकित करायी थी कि दिनांक 01.04.2017 को उसका लडका शानू पुलिया के पास फल का ठेला लगाकर फल बेच रहा था कि रात्रि में उसके अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध मेे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0 281/2017 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये।
दिनांक 03.04.2017 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दो अभियुक्तो को दनकौर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि मृतक शानू का गिरफ्तार अभियुक्तों की बहन के मध्य प्रेम-प्रसंग था तथा अभियुक्तगों द्वारा समझा गया परन्तु वह नहीं माना। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बबलू पुत्र अख्तर निवासी बझेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- हसमत पुत्र अख्तर निवासी उपरोक्त।